
भणियाणा उपखंड क्षेत्र के पन्नासर फांटा से खींवसर दर्जियों की ढाणी के पास बुधवार को दोपहर भीषण आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। आग की भयावहता को देखते हुए उपखंड अधिकारी राजन लोहिया, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग पिछले दो घंटे से लगातार विकराल रूप धारण किए हुए है। आग लगभग 1 से 2 किलोमीटर क्षेत्र में फैल चुकी है, जिसका मुख्य कारण इलाके में फैली सुखी घास और जंगल में पड़ा कचरा बताया जा रहा है। आग की लपटें इतनी तेज हैं कि आसपास के क्षेत्र में धुंआ छा गया और लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उपखंड मुख्यालय पर अग्निशमन वाहन की सुविधा नहीं होने के कारण आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका, जिससे हालात और बिगड़ते चले गए। फिलहाल प्रशासन द्वारा अन्य स्रोतों से दमकल वाहन बुलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि आग को फैलने से रोका जा सके।
हालांकि अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन आग के कारण पर्यावरण को भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और अनावश्यक रूप से घटनास्थल की ओर नहीं जाने की अपील की है।
Discover more from 24 News Rajasthan
Subscribe to get the latest posts sent to your email.