जिला वार खबरेंजैसलमेरराजस्थान

बीएसएफ जवान शंभू भारती गोस्वामी को विधायक महंत प्रतापपुरी ने अर्पित की श्रृद्धाजंलि

जैसलमेर / ( पोकरण )
पोकरण विधानसभा के छायण गांव निवासी बीएसएफ जवान शंभू भारती गोस्वामी के निधन पर सोमवार को पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने उनके गांव पहुंचकर बीएसएफ जवान के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान विधायक ने परिवारजनों को ढांढस भी बंधाया। गौरतलब हैं कि पोकरण के छायण गांव निवासी शंभू भारती गोस्वामी मणिपुर में बीएसएफ में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान ही 10 मार्च को बीएसएफ जवान शंभू की अचानक तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने शंभू भारती को मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। विधायक ने कहा कि देश की सीमाओं के रखवाले सैनिकों के कारण ही आज प्रत्येक नागरिक सुरक्षित हैं। राष्ट्र की सुरक्षा व मां भारती का गौरव बढ़ाने वाले ऐसे वीर सैनिकों पर हमें गर्व है। विधायक ने कहा कि राजस्थान की धरती अपने आप में गौरवशाली है जिस पर अनेक शूरवीरों, सैनिकों का जन्म हुआ जिन्होंने अपने त्याग व बलिदान से इस धरती का मान बढ़ाया। आज वो युवा पीढी के लिए प्रेरणा बनकर अजर और अमर है। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

 


Discover more from 24 News Rajasthan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!